Former Indian opener Virender Sehwag has lambasted skipper Virat Kohli for constantly chopping and changing the players in the playing 11, alleging that why the same selection yardsticks are not applied to the charismatic Indian batsman.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टीम की तरफ से केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके चलते भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।
#VirenderSehwag #ViratKohli #ShreyasIyer