लखीमपुर खीरी: लखीमपुर शहर से सटे देवकाली रोड पर मौत बनकर दौड़ रही है ओवरलोड़ मिट्टी खनन की ट्रेक्टर ट्रालियां बड़े हादसे को दावत दी रही है खनन की ओवरलोड़ ट्रालियां।लोगो ने एसपी से की शिकायत, एसपी विजय ढुल ने प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया है।