हाईवे पर डंपर और बाइक की टक्कर से लगी भीषण आग
#truck aur bike ki takker me lagi #Bhisan aag
कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात के माती चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक डंपर धू धूकर जलने लगा। राहगीर घटना को देख इधर उधर भागने लगे। देखते ही देखते डंपर के अगले हिस्से ने आग तेज पकड़ ली। दरअसल बाइक से जा रहे मां बेटे गिट्टी लदे डंपर से जोरदार टकरा गए। जिसके बाद बाइक डंपर के नीचे आने से अचानक डंपर में भीषण आग लग गई। डंपर में आग लगते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं बाइक सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से रेफर कर दिया गया।