Hyderabad: With BJP winning 48 seats in Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) election, Minister of State for Home Affairs G Kishan Reddy on Friday said that Bharatiya Janata Party (BJP) has emerged as a strong party in Telangana and party workers have blessings of people in their efforts to bring the party to power in the state in the 2023 assembly elections.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से गदगद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना में अगली सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी दावा किया कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक साथ बिरयानी खाई और जीएचएमसी के चुनाव एक साथ लड़े।
#GHMCElectionResult2020 #KishanReddy #OneindiaHindi