30 किलो मीटर लंबे जाम में फंसे लाखों वाहन

Patrika 2020-12-06

Views 15

30 किलो मीटर लंबे जाम में फंसे लाखों वाहन
#30 kilometer lamba jaam #jaam me fashe lakho vahan
हरियाणा के होडल और पलवल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते किसानों ने हाइवे पर डिवाइडर डाल कर जाम लगा दिया है जिसके चलते शुक्रवार शाम से शानिवार शाम तक दिल्ली-आगरा हाइवे पर जाम के हालात बने हुए हैं। मथुरा में छाता क्षेत्र के केडी मेडिकल कालेज से लेकर कोटवन बॉर्डर तक कई किलोमीटर वाहनों को लंबी कतारें लगी हैं जबकि इस हाइवे पर वाहनों के दबाब को देखते हुए अब पुलिस जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट डायवर्ट करने में भी जुट गई है। बता दें कि आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन रहता है लेकिन फिलहाल किसान आंदोलन के चलते एनएच-2 पर जाम के हालात पैदा हो गए हैं। शुक्रवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होडल और पलवल पर डिवाइडर सड़क पर डालकर मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है जिसकी वजह से आगरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों की लंबी कतार जाम में फंस गई। कई किलोमीटर के इस जाम में छाता स्थित केडी मेडिकल कालेज से हरियाणा से लगे यूपी के कोटवन बॉर्डर तक वाहन जाम में फंसे हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS