December 6, 2020, marks the 64th death anniversary of Dr Bhimrao Ramji Ambedkar, the chief architect of the Indian Constitution. BR Ambedkar breathed his last on December 6, 1956, in his sleep and people pay their tributes to him on this day every year which is observed as the Mahaparinirvana Diwas.
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाई जाती है। इसे महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था। महापरिनिर्वाण दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को याद कर रहा हूं। उनके विचार और आदर्श करोड़ों लोगों को लगातार प्रेरणा देते हैं।
#MahaparinirvanDiwas #BhimRaoAmbedkar #OneindiaHindi