आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन और आईसीसी का एक भी बड़ा टूर्नामेंट ना जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हुए. क्रिकेट फैंस तो विराट कोहली को कप्तानी से हटाने और रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग करने लगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज ने ये साफ कर दिया है कि विराट सही है और रोहित की जरूरत अभी नहीं है.