बोले केन्दीय मंन्त्री एम अब्बास नकवी
#Kendriya mantri #M abbas nakvi #Bole
रामपुर। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर अपनी राजनीति कर्म भूमि रामपुर पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार के अधिकारियों और राज्य सरकार के अधिकारियों संग बैठकर वार्तालाप की है,और उसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर मीडिया को बताया कि दिनांक 17 दिसंबर 2020 से 27 दिसंबर 2020 तक रामपुर के पनबड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड में प्रदर्शनी लगेगी इस प्रदर्शनी में हिंदुस्तान के 27 राज्य समेत कई केंद्र शासित प्रदेशों के जिलों से अलग-अलग हुनरमंद लोग भी यहां आएंगे जिसमें 50 फीसदी महिलाओं को बुलाया जाएगा , इसके अलावा खाना बनाने वाले बावर्चीओ को भी को भी बुलाया जाएगा जो यहां पर अलग-अलग व्यंजन बनाएंगे, उनके व्यंजनों को मार्केट में आगे बढ़ाने के लिए सरकार पहल करेगी इसके अलावा जिस महिला नागरिक से जो भी हुनर आता है उसके हुनर को लेकर सरकार उन्हें प्रशिक्षण देगी और फिर उन्हें काम से जोड़ने का काम करेगी।