Delhi-NCR में Smog के बाद, अब Fog की चादर, घने कोहरे के बिच Visibility हुई कम

Jansatta 2020-12-07

Views 29

Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में ठंड (Cold) के साथ ही कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार (Monday) को सुबह घने कोहरे (Fog) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. पूरे एनसीआर (NCR) में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को फॉग लाइट (Fog Light) जलाकर बेहद धीमे गति सफर तय करना पड़ा।

#DelhiFog #DelhiWinters #DelhiPollution

Share This Video


Download

  
Report form