लखीमपुर खीरी:-मितौली थाना क्षेत्र के हैदरनगर में कामता प्रसाद पुत्र जराखन के घर में अज्ञात कारणों से भीषण लगी आग से एक घर जलकर हुआ राख आग की चपेट में चार छप्पर, रजाई गद्दा, चारपाई आदि सामान जलकर नष्ट हो गया।परिजनों का कहना है कि यह घटना करीब रात्रि के 11:00 बजे के आसपास हुई है जिसमें सभी लोग छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी तेज लपटों की आग को देखते हुए ग्रामीण पड़ोसी लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद सभी गांव वाले इकट्ठा होकर घर वालों को बचाएं और भैंस बकरीओं को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया।