Farmers Protest: किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को देश भर में बंदी और 9 दिसंबर को छठे राउंड की बातचीत को लेकर बड़ा ऐलान किया. भारत बंद (Bharat Band) के समर्थन में 11 विपक्षी दल भी आ गए हैं. आज आपको बताएंगे जिस देश में किसान को अभिमान कहा जाता है. जिस मुल्क में जय किसान का नारा लगाया जाता है. किसानों ने उसी देश को बंद करने का एलान क्यों किया है ?
#FarmersProtest #KisanAndolan #BharatBand