Actor Anushka Sharma took to her Instagram Stories to post a congratulatory message for Team India and her husband Virat Kohli after India registered a spectacular win against Australia down under. Sharing a picture from the winning moment she wrote: Series win & brilliant team effort!! Men in blue. Congratulations my love.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 6 विकेट से जीत हासिल की. जीत के साथ ही भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा. दूसरे टी-20 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
#AnushkaSharma #ViratKohli #INDvsAUST20I