India vs Australia: Virat Kohli's incredible six reminds of AB de Villiers | वनइंडिया हिंदी

Views 36

Virat Kohli-led India clinched the three-match T20 international series against Australia on Sunday with one game to spare. All-rounder Hardik Pandya’s quickfire 42 propelled the tourists to chase down a competitive target of 195 runs with six wickets in hand at the SCG on Sunday night. Captain Kohli also made a valuable contribution of 40 from 24 balls. His knock was laced with two fours and as many sixes. One among them was a scoop shot which came of Andrew Tye’s bowling in the 15th over of the second innings.

सिडनी में टीम इंडिया के टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद हार्दिक पंड्या का कद बहुत ज्यादा ऊंचा हो गया है, अब उन्हें नए मैच विजेता के रूप में देखा जाने लगा है, लेकिन फैंस के बीच चर्चा विराट कोहली के नए अंदाज की चर्चा भी खूब हो रही है और यह चर्चा सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा छा गयी है, जी हां मैच के दौरान भारतीय कप्तान ने कंगारुओं के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एबी डिविलियर्स का ऐसा रूप धारण किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया, कमेंटेटरों के बीच चर्चा छिड़ गयी, तो मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से इस अंदाज को लेकर सवाल किया गया।

#INDvsAUS #ViratKohli #ABdeVilliers

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS