Former Indian cricketer Mohammad Kaif reckons that Hardik Pandya should be added to Team India’s Test squad for the upcoming Test series against Australia. Hardik didn’t have the best of outings in 2019, but in 2020, he has scaled a number of heights, winning his teams matches. He has been in riveting form in the ongoing limited-overs series versus the Aussies.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 22 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े। हार्दिक पांड्या की बल्लेबाज़ी से हर कोई इम्प्रेस है तो इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर भारतीय टीम मैनेजमेंट से एक ख़ास अपील कर दी है।
#INDvsAUS #MohammadKaif #HardikPandya