महंगे शौक पूरा करने के लिए युवकों ने किया यह काम
#mahange sauk pura karne ke liye #Karte the yah kaam
खबर यूपी के चंदौली से है यहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक बंद पड़े फैक्ट्री से 19 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद किया । इसके साथ ही 4 युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है । आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चुराकर बिहार में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे । दरअसल बीती रात मुगलसराय कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी । इस दौरान तीन बाइक से 6 लोग आते दिखाई दिए । पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करते देख दो लोग बाइक से उतरकर भागने में कामयाब हो गए । जबकि चार लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया ।जांच में ये बात सामने आई कि तीनों बाइक चोरी की है । इस पर आरोपियों को कोतवाली लाकर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े एक फैक्ट्री में उन्होंने 16 बाइक और एक ई रिक्शा चुरा कर रखा हुआ है । जिस पर पुलिस टीम ने मौके से सभी वाहन को बरामद कर लिया ।