हरदोई बिलग्राम। नगर में गौशालाएं तो हैं मगर गायों की देख भाल के लिए कोई नही है।जहां गायों को लेकर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद प्रशासन लापरवाह बना हुआ है नगर में पुरानी तहसील में एक गौशाला बनी हुई है। उसकी देखभाल भी ठीक ढंग से नही हो रही है उसमें से भी अधिकतर गाय बाजार और चौराहे टहलती नज़र आती हैं। नगर पालिका प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। गौशाला की देखभाल के लिये आदमी भी रखे हुए हैं फिर भी उनकी ठीक से देखभाल नही हो रही है और वहां से गाए निकल जाती हैं जिससे सड़कों और जाम और दुकानदारों का काफी नुकसान करती हैं। जब कि सूबे के मुखिया इस मुद्दे पर कड़े निर्देश दे चुके हैं कि आवारा घूम रही गायों को गौशाला में रखा जाए और उनकी देखभाल और खाने पीने की उचित व्यवस्था की जाए लेकिन नगर पालिका प्रशासन पर इसका कोई असर नही दिख रहा है।