India vs Australia: Hardik Pandya willing to extend his stay in Australia | Oneindia Sports

Views 41

Hardik Pandya has been on a roll ever since he returned to competitive cricket in the post-COVID era. Firstly, Pandya led the charge for the defending champions Rohit Sharma-led MI in the IPL 2020 edition, where he ended with 281 runs at 35.12 with a brilliant strike-rate of 178.98. Now, the 27-year-old is relishing his new role, that of a finisher for Team India in their tour Down Under.

हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं। सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक ने कहा कि अगर टीम प्रबंधन चाहता है तो उन्हें रुकने में कोई गुरेज नहीं। पीठ की सर्जरी के बाद वापसी करने वाले पांड्या ने अभी नियमित तौर पर गेंदबाजी शुरू नहीं की है।यह पूछने पर कि क्या वह 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के रुकना चाहेंगे तो पांड्या ने कहा, 'यह अलग तरह का मुकाबला है। मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए। मेरा मतलब मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अंत में फैसला प्रबंधन पर है।

#IndiavsAustralia #HardikPandya #TestSeries

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS