Veteran India off-spinner Harbhajan Singh was mighty impressed by Hardik Pandya as he said that the India all-rounder has now transformed into a proper finisher for the national side. Harbhajan feels Hardik is better than West Indies all-rounder Andre Russell.
ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। पांड्या 22 गेंद पर 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, आखिरी ओवर में उन्होंने दो छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई और सीरीज में अजेय बढ़त भी दिला दी। हार्दिक पांड्या हाल के दिनों में जिस तरह का परफॉरमेंस कर रहे हैं उससे हर कोई उनसे प्रभावित हो रहा है। अब इस फेहरिस्त में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है। हार्दिक पांड्या से भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह काफी प्रभावित हुए हैं। हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को विंडीज घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से बेहतर खिलाड़ी तक बताया है।
#HarbhajanSingh #HardikPandya #AndreRussell