The middle way between the farmer and the government agitating over the new agricultural law is yet to be found. Farmers have called off India on Tuesday. At the same time, before the Bharat Bandh, some groups of farmers have supported this agricultural laws. A group of 20 farmers met Agriculture Minister Narendra Singh Tomar and expressed their support on the three new laws. He told Tomar that all three new agricultural laws should not be withdrawn.
नए कृषि कानून पर आंदोलनरत किसान और सरकार के बीच अभी तक बीच का रास्ता नहीं निकला है। मंगलवार को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं भारत बंद से पहले किसानों के कुछ समूहों ने इस कृषि कानूनों का समर्थन किया है। 20 किसानों के एक समूह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर तीनों नए कानून पर अपना समर्थन किया है। उन्होंने तोमर से कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाए।
#FarmersProtest #BharatBandh #NarendraSinghTomar