COVID-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है. अगले महीने से भारत को वैक्सीन (Covid19 vaccine India) मिलने की उम्मीद है. इसी बीच सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर रोप मैप तैयार कर लिया है. सरकार दो चरणों में टीकाकरण करेगी, भारत ने 80 करोड़ लोगों या आबादी के 60 प्रतिशत हिस्से के टीकाकरण का प्लान तैयार कर लिया है.
#CoronaVaccine #Covid19India #VaccinationIndia