भारत ने कोरोना वैक्सीन के समान वितरण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र से पहल करने की मांग की है. UN में भारतीय राजनयिक प्रतीक माथुर ने दुनिया के सभी देशों तक सस्ती दवाओं, जांच करने वाले उपकरणों और इलाज की तकनीकों की समान पहुंच न होना बड़ी चिंता का विषय है. दुनिया के कुछ देशों में चल रहे 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' पर UN को आगाह करते हुए प्रतीक माथुर ने कहा कि इससे अमीर देश कोरोना वैक्सीन सबसे पहले पाने में सफल हो जाएंगे. जबकि गरीब और विकासशील देशों को इसका खामियाजा भुगतना होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने UN से मांग की कि WTO को अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों की सूची से कोरोना वैक्सीन को हटा लेना चाहिए, जिससे इस दवाई के सभी देशों तक पहुंचने का रास्ता साफ हो सके.