India vs Australia 3rd T20I : Glenn Maxwell hits huge six off Yuzvendra Chahal ball |वनइंडिया हिंदी

Views 100

Matthew Wade's second consecutive half-century was well-complemented by Glenn Maxwell's blazing strokeplay as Australia posted a competitive 186 for 5 against India in the third and final T20 International here on Tuesday. Wade, who has played all his big T20 knocks against India, smashed his way to 80 off 53 balls with the help seven fours and two sixes. Maxwell, who struggled with his timing initially, also got into the act during the last six overs with a 35-ball-54 and a third-wicket stand of 90 runs in 8.4 overs with Wade.

ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को खिलौना समझ लिया है. और सबसे ज्यादा तो चहल को. जब चाहते हैं जहाँ चाहते हैं. वहां घुमाकर मारते हैं. कोई इज्जत ही नहीं. चहल दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनरों में गिने जाते हैं और मैक्सवेल के खिलाफ उनकी गेंदबाजी रिकॉर्ड भी बढ़िया है. विकेट भी काफी बार उन्होंने मैक्सवेल का चटकाया है. पर मैक्सवेल कभी चहल से डरे नहीं हैं. और संभलकर खेलने के बजाय चहल पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. साथ ही जमकर धुनाई करते हैं. सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में तो मैक्सवेल ने चहल की जमकर धुलाई की. और इस दौरान एक छक्का ऐसा लगाया. जो हर किसी के समझ से बाहर था. मतलब कि ऐसा छक्का मैक्सवेल के अलावा तो कोई और मार ही नहीं सकता है.

#GlennMaxwell #Sydney #Chahal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS