आमतौर पर अब विराट कोहली को गुस्सा करते हुए हमलोग कम ही देखते हैं. पर जब टीम इंडिया के साथ नाइंसाफी हो तो कोहली जरा भी स्टैंड लेने में चूकते नहीं है. विराट कोहली का रौद्र रूप एक बार फिर से पूरी दुनिया को देखने को मिला. बल्लेबाजी में तो दिखा ही पर उससे पहले फील्डिंग के दौरान. दरअसल, कोहली के रिव्यू लेने के बाद रिप्ले चला दिया गया था. जिसकी वजह से कोहली का रिव्यू लेला रद्द हो गया. और मैथ्यू वेड को एक जीवनदान मिला. क्योंकि वो पूरी तरह से आउट थे. अब आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर था क्या? 11वें ओवर में वेड 35 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे थे. टी नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद मैथ्यू वेड के पैड पर जा लगी. वेड को नॉट आउट दिया गया.
Team India were denied a review in the third and final T20I against Australia at the Sydney Cricket Ground on Tuesday after the third umpire deemed that captain Virat Kohli was too late in signalling for DRS. Matthew Wade was trapped LBW by left-arm pacer T Natrajan but managed to survive as Kohli and India were too late to appeal for DRS. The incident happened on the 4th ball of the 11th over of Australia's innings at the SCG. A seam delivery from Natarajan hit Wade plumb on the pads as the left-hander missed his flick. While the timer didn't show up on the screen, Kohli took his time before signalling wicket-keeper KL Rahul to go for DRS.
#ViratKohli #Sydney #INDvsAUS