To tackle the corona epidemic in the country, the Union Health Ministry has given a big update on the Covid-19 vaccine. Health Member of NITI Aayog, Dr. VK Paul has told on Tuesday that three vaccine candidates are under consideration of the regulator for the license. The idea of licensing them is being considered very fast. We hope that all these or at least one of them will be licensed very soon.
देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए Covid-19 वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा अपडेट दिया है. नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बताया है कि तीन वैक्सीन उम्मीदवार लाइसेंस के लिए नियामक के विचाराधीन हैं. इन्हें लाइसेंस देने को लेकर काफी तेजी से विचार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इन सभी को या कम से कम किसी एक को बहुत जल्दी ही लाइसेंस दे दिया जाएगा.
#CoronaVaccines #Coronavirus #oneindiahindi