There is news of suicide of famous actress VJ Chitra. There is a wave of mourning in the film industry with the death of South actress VJ Chitra. VJ Chitra was just 28 years old. It is being told that Chitra committed suicide by hanging in a hotel in Nasarpet, Chennai. His body has been found hanging in the hotel room. He recently engaged with Hemant Ravi, a famous businessman from Chennai. According to information received by ABP News, Chitra was staying with her fiance. At the moment his fiancé is also to be questioned.
मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा के सुसाइड करने की खबर है. साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वीजे चित्रा की उम्र महज 28 साल थी. बताया जा रहा है कि चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. होटल के कमरे में उनका शव लटका पाया गया है. उन्होंने हाल ही में चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन हेमंत रवि से सगाई की थी. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार चित्रा अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं. फिलहाल उनके मंगेतर से भी पूछताछ की जाने वाली है.
#Vjchitra #Engagement #Hemantrao