दो पक्षों में कहासुनी के बाद बीएसएफ जवान व पुलिस जवान ने की फायरिंग

Patrika 2020-12-09

Views 25

दो पक्षों में कहासुनी के बाद बीएसएफ जवान व पुलिस जवान ने की फायरिंग
#do pakshio me vivad #BSf javan aur police javan ne ki #Fyring
कानपुर देहात-जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बैना गांव में देर शाम दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक व पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस बीच गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए। घटना को लेक्रगांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीएसएफ व पुलिस के जवानों समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है। इनके पास से पिस्टल, बंदकू व एक अवैध तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। बवाल की आशंका के चलते कई थानों का फोर्स मौके पर बुला लिया गया। एसपी ने भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। बताया गया कि कानपुर देहात के जैनपुर निवासी बीएसएफ का जवान शैलेंद्र पड़ोस के गांव बैना में अपने बहनोई जीतू के यहां मंगलवार को गया था। इस बीच बहनोई के पड़ोसी वीर सिंह के बेटे दीपक ने एक पुराने मामले को लेकर शैलेंद्र पर कमेंट कर दिया। इससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उस समय शैलेंद्र गांव से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने गांव के साथी भानू, दयासिंह व बैना गांव के पुलिस के जवान पृथ्वी सिंह के साथ मिलकर पिस्टल व बंदूक और अवैध तमंचा लेकर पहुंचा। तभी गांव के बाहर दीपक के मिलने पर उसकी पिटाई शुरु कर दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS