The tradition of the Panchayat elections of Rajasthan whose government, the result in its favor has broken, and this time despite the Congress government in the state, the Bharatiya Janata Party (BJP) has performed brilliantly. The Congress has lost all the heavyweights of Congress.In the election for 21 district heads, BJP has won 14 and Congress has won 5, while the Tribal Party of India has captured one.
राजस्थान के पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में जिसकी सरकार, उसके पक्ष में परिणाम की परंपरा टूट गई है और इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.सबसे बड़ी बात ये कि कांग्रेस दिग्गज नेताओं के घर में ही हार गई. बीजेपी ने बता दिया कि भले ही प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस काबिज है लेकिन गांव की सरताज वो ही है.
#RajasthanPanchayatElectionResult #BJP #Congress