फिरोजाबाद में देर रात आगरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जा रहे बाइक पर सवार तीन लोगो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।वही दो युवक गंभीर घायल हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
घटना देर रात फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के अमीर होटल के पास एनएच 2 की है।जहां आगरा की ओर से फिरोजाबाद की ओर जा रहे बाइक पर सवार 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे बाइक डिवाइडर से जा टकराई। घटना के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए।वही बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 पुलिस ने इसकी सूचना टूण्डला पुलिस को दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को 1033 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।और दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।मृतक युवक के पास से पुलिस ने एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है।फिलहाल बाइक सवार युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।