Virat Kohli's men will take on Tim Paine and Co. in the four-match Test series, starting with the day-night game at the Adelaide Oval on December 17. The Adelaide game, the first of the four-Test Border-Gavaskar Trophy, will be the first time India is playing a pink-ball Test away from home. India captain Kohli will return home after the first Test ends on December 21 to attend the birth of his first child.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब वक्त है क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप का, यानि टेस्ट क्रिकेट की, कहते भी है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा उसके टेस्ट क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर नापा जाता है, तीन मैच की वन-डे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती तो टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अब टेस्ट सीरीज की अग्निपरीक्षा होनी है। खासतौर पर पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम को अपने कप्तान विराट कोहली के बगैर ही आगे की चुनौतियों से पार पाना होगा।
#IndiavsAustralia #TestSeries #Schedule