Pfizer की Covid Vaccine लगने से बीमार हुए 2 लोग... एक दिन पहले ही ब्रिटिश सरकार ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की अनुमति दी थी...ब्रिटेन के दवा विनियामक ने जारी की चेतावनी... कहा- दवाओं, खाद्य पदार्थों या टीके से एलर्जी होने की शिकायत वाले लोग फाइजर/बायोनटेक के कोविड-19 टीके की खुराक नहीं लें...
भारत में कोविड-19 के 31,522 नए मामले सामने आए... देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,67,372 हो गए... वहीं 412 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,772 हो गई... देश में अभी 3,72,293 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है... 92,53,306 लोग संक्रमण मुक्त...