यूपी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बुधवार रात 10 बजे से यूपी के लगभग सभी जिलों में इस सीजन का पहला घना कोहरा छाया। शीतलहर भी चलने लगी। कोहरे के वजह से सभी हाईवे पर ट्रेफिक रेंगने लगा। आने वाले दिनों में घना कोहरा अब यातायात की परेशानियां पैदा करेगा। ट्रेनें लेट होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस से बचने के लिए रेलवे ने सभी रेलमंडलों में पेट्रोलमैन को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर घने कोहरे में विमानों का परिचालन जारी रखने के कैट-3 बी सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 11 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ जाएगी। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में ठंड, शीतलहर और कोहरा का फैलाव आज से बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
हल्की बारिश की संभावना :— आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, 12 दिसम्बर के बाद से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। 11, 12 दिसम्बर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बरसात की संभावना है। ठंड बढ़ जाएगी। शीतलहर की संभावना प्रबल है। लखनऊ का तापमान ठंड होगा। मौसम विभाग अनुसार, उत्तराखंड और अन्य पहाड़ी प्रदेश में आने वाले चार दिनों में बर्फबारी हाेने की संभावना है। तेज हवाएं मैदानी इलाकों को भी ठंडा करेंगी।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast
अभी और तेज छाएगा कोहरा :— मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुबह शाम ऐसा कोहरा रहने की संभावना है। लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई शहरों में सुबह-शाम कोहरे की घनी चादर छाई रहेगी। साथ ही ठंडी हवाएं भी चलेंगी। राजधानी में बुधवार रात अचानक कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई। घने कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई। सड़क और हवाई यातायात विभाग अलर्ट हो गया है। लखनऊ का गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह 10.30 बजे लखनऊ का अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया।
#Cold #Temprature #Lucknow