Before the next year's assembly elections in West Bengal, there is an increasing conflict between BJP and Trinamool Congress workers. It is reported that Bharatiya Janata Party President JP Nadda was going to Diamond Harbor on Thursday when some TMC workers attacked his convoy. From the time the attack took place, senior BJP leader Kailash Vijayvargiya was also present with Nadda.
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में तकरार बढ़ती जा रही है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को जब डायमंड हार्बर जा रहे तभी टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. जिस समय से हमला किया गया उस वक्त नड्डा के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.
#Bengal #JPNaddaAttack #RajasthanBJPPresident