The Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Thursday announced the itinerary for England’s tour of India, which will begin with a four-match Test series from February 5th, 2021. The third match of the series will be a day-night affair, which will be hosted in Ahmedabad. England will also play a five-match T20I series and will conclude the tour with a three-match ODI series. This will be the first major international series played in the country since the Covid-19 breakout. India’s last home series against South Africa was abandoned due to the pandemic.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरिज का एलान कर दिया गया है. तारीखें निकल गयी है. यानी कि कब कौन सा मैच कहाँ पर खेला जाएगा. पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल से इतना तो साफ़ हो गया है कि भारत में ही सीरिज होने वाली है. कोरोना से निपट लिया जाएगा. बायो बबल तैयार किया जाएगा. और जैसे विश्व भर में क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. वैसे ही भारत में भी होगा. आपको बता दें, फरवरी के महीने के भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में टेस्ट सीरिज में भिड़ेगी. इस दौरान दोनों टीमें पांच टी20 मुकाबले भी खेलेगी. 5 फरवरी को दोनों देशों के बीच सीरीज का आगाज टेस्ट मैच से होगा जबकि 28 मार्च के बीच वनडे मुकाबले से इस दौरे का अंत होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस दौरे का पूरा कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया. इन मुकाबलों के लिए चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे को चुना गया है.
#TeamIndia #ViratKohli #ENGvsIND