रिहासी इलाके में बारहसिंघा घुसने से लोगों में देखने के लिए लगी होड़ तो वहीं मोहल्ले वासियों ने बारहसिंघा को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के हवाले किया
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला पठानपुरा का है,जहां पर सुबह के वक्त अचानक एक बारासिंघा आने से हलचल मच गई,लोगों में उसे देखने की होड़ मच गई,लोगों ने वन विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंची वन विभाग टीम को लोगों द्वारा सुरक्षित तरीके से पकड़ा हुआ वन पशु बारहसिंघा शॉप दिया गया,आपको बतादें कई बार ऐसा भी पल आ चुका है, कि जब वनपशु कई बार रियासी इलाकों में पहुंच जाते हैं,लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वह सुरक्षित अपने वन वापस पहुंच सके इससे पहले भी कई बार वनविभाग की लापरवाही से वनपशुओं की जान जा चुकी है, लेकिन इस बार मुहल्ले वालों ने सुरक्षित वन पशु बारहसिंघा को वनविभाग के हवाले कर दिया,आपको बतादें कि सुबह-सुबह कुत्तों के भौंकने की आवाज आई और कुत्तों ने जब वारासिंघा को खदेड़ा तो वह एक मकान में घुस गया,यह देखते ही वहां पर रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई,लोगों ने उसको पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया,व तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वारासिंघा अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षित लेकर चले गए