रिहासी इलाके में घुसा बारहसिंघा लोगों ने सुरक्षित पकड़ा

Patrika 2020-12-11

Views 16

रिहासी इलाके में बारहसिंघा घुसने से लोगों में देखने के लिए लगी होड़ तो वहीं मोहल्ले वासियों ने बारहसिंघा को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के हवाले किया
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मुहल्ला पठानपुरा का है,जहां पर सुबह के वक्त अचानक एक बारासिंघा आने से हलचल मच गई,लोगों में उसे देखने की होड़ मच गई,लोगों ने वन विभाग को सूचित किया मौके पर पहुंची वन विभाग टीम को लोगों द्वारा सुरक्षित तरीके से पकड़ा हुआ वन पशु बारहसिंघा शॉप दिया गया,आपको बतादें कई बार ऐसा भी पल आ चुका है, कि जब वनपशु कई बार रियासी इलाकों में पहुंच जाते हैं,लेकिन सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती कि वह सुरक्षित अपने वन वापस पहुंच सके इससे पहले भी कई बार वनविभाग की लापरवाही से वनपशुओं की जान जा चुकी है, लेकिन इस बार मुहल्ले वालों ने सुरक्षित वन पशु बारहसिंघा को वनविभाग के हवाले कर दिया,आपको बतादें कि सुबह-सुबह कुत्तों के भौंकने की आवाज आई और कुत्तों ने जब वारासिंघा को खदेड़ा तो वह एक मकान में घुस गया,यह देखते ही वहां पर रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई,लोगों ने उसको पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया,व तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने वारासिंघा अपने कब्जे में ले लिया और सुरक्षित लेकर चले गए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS