Lahaul and Spiti Avalanche: हिमाचल प्रदेश (Hmachal Pradesh) के लाहौल-स्पीति जिले के टोलिंग विलेज (Tolling Village) हुई भारी बर्फबारी (Snow Fall) के बाद हिमस्खलन हुआ, ..इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन हिमस्खलन वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे पहाड़ के ऊपर से नीचे की तरफ तेजी से बर्फ गिरती दिख रही है. आप भी देखिए इस हिमस्खलन का वीडियो.
#LahualSpiti #Snowfall #HimachalSnowfall