लखीमपुर खीरी:- रोटरी क्लब लखीमपुर के पूर्वाध्यक्ष रो विजय नागर ने शहर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को स्वेटर तथा महिलाओं को शाल विहान ने अपने हाथों से भेंट स्वरूप प्रदान की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। विहान नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राधे शाह के पौत्र हैंउक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कार्यक्रम में रोटरी के पू्र्व मण्लाध्यक्ष डॉ अजय आगा, पू्र्वा. हुकुम अग्रवाल, पू्र्वा. शैलेन्द्र सिंह, पू्र्वा. विजय नागर, पूर्वा. हरि प्रकाश त्रिपाठी व विहान की माँ काजल शाह उपस्थित रहीं। विहान के हाथों से सामान बँटवाने के बारे में श्री नागर ने बताया कि बच्चों में छोटी उमर से ही समाज के वंचित लोगों के साथ मिल बाँट कर रहने की आदत डलवाना चाहिए।