लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सोनू उर्फ रामकिशोर पुत्र भगवान किशोर निवासी चौगानपुर थाना मैगलगंज खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 550 ग्राम अवैध नशील पदार्थ डोडा चूर्ण बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना मैगलगंज पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।