होगी हल्की बारिश, कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड

Patrika 2020-12-11

Views 124

होगी हल्की बारिश, कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड
#weatheralert #lucknownews #rain #forecast #raininuttarpradesh #raininUP #coldwinds #coldwave #IMDalert
लखनऊ यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को लगभग पूरी यूपी कोहरे की चादर से ढक गई। दोपहर के वक्त भी घना कोहरा छाया रहा। इस कारण सूर्य देवता दर्शन भी नहीं दे पाए। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढेगी।गुरुवार दोपहर तक तो धूप निकल आई थी, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ। लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में दोपहर के वक्त भी कोहरे ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया। ज्यादातर ने घरों में रुकना ही ठीक समझा। सड़कों पर जो वाहन से निकले, उन्होंने गति को काफी नियंत्रित किया व फॉग लाइट का इस्तेमाल भी किया। शाम होते-होते एक बार फिर कोहरा और घना होता चला गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS