पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई । मामले का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया । वही दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है । मामले में पुलिस उचित कार्यवाही की बात कह रही है । वायरल वीडियो 9 दिसंबर का बताया जा रहा है ।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अहमदी टोला निवासी मुजीब और साहिबे आलम के बीच पुरानी रंजिश चल रही है । जिसके चलते इन दोनों में एक बार फिर किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई । जिसके बाद दोनों तरफ से लोग जुड़ गए और आपस में भिड़ गए । मामले का वीडियो किसी ने बना कर उसको वायरल कर दिया । वही दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है । जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षो से 15 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की बात कही है