केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है, जलवायु परिवर्तन एक रात में नहीं हुआ है, ऐसा होने में 100 साल लगे हैं। भारत इस समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा इतिहास देखें तो अमेरिका की सभी तरह के उत्सर्जन में 25 फीसदी हिस्सेदारी रही, यूरोप की 22 फीसदी हिस्सेदारी, चीन की हिस्सेदारी 13 फीसदी रही और भारत की केवल 3 फीसदी हिस्सेदारी है। हम जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है।