India vs Australia, 1st Test : Marnus Labuschagne ready to open in Adelaide Test| वनइंडिया हिंदी

Views 51

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ने बड़ा बयान दिया है. भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरिज को लेकर मार्नस लबुशेन ने कहा है कि वो किसी भी नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है. पर तीसरे नम्बर से नीचे नहीं. यानी कि मार्नस लबुशेन टॉप ऑर्डर में ही खेलना चाहते हैं. और रन बनाना चाहते हैं. इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं. जबकि कुछ दिन पहले मार्नस लबुशेन से पहले स्टीव स्मिथ ने ये बयान दिया था कि उन्हें तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने में कोई गुरेज नहीं हैं. जबकि इससे पहले तीसरे नम्बर पर बैटिंग मार्नस लबुशेन करते आ रहे हैं. और चौथे नम्बर पर टेस्ट में बैटिंग स्टीवन स्मिथ भी करते रहे हैं. पर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास जो बड़ी समस्या है. वो ये कि पारी की शुरुआत कौन करेगा?

Australia batsman Marnus Labuschagne on Saturday said that he can open in the upcoming first Test against India if the team management asks him to do it. India and Australia are slated to play four Tests, starting December 17. The first Test of the series is a day-night Test and will be played with pink-ball. David Warner (abductor strain) and Will Pucovski (concussion) have already been ruled out of the first Test while Joe Burns has been struggling for form of late. On Saturday, Marcus Harris was added to the Australia squad for the first Test.

#AdelaideTest #MarnusLabuschagne #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS