इस वजह से ग्रामीणों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे को किया जाम
#is wajah se #gramino ne #delhi dehradoon highway kiya jaam
मेरठ शादी-समारोह में शामिल होने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कई थानों की पुलिस ने घटना को पूरे 12 घंटे तक छिपाए रखा। गुपचुप तरीके से युवक का अस्पताल में इलाज कराया गया। लेकिन उसकी मृत्यु होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। युवक की मौत के कई घंटे बाद जब इसका पता परिजनों को चला तो हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने जब थाना दौराला और सरधना पर इसकी जानकारी की तो उनको ठीक से बताया नहीं गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह सकौती के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों की कब्जे में करीब 2 घंटे तक हाइवे रहा। इस दौरान हाइवे पर कई किमी तक वाहनों की लाइनें लग गईं। ग्रामीणों की मांग थी कि गोली मारने वाले खिलाफ रिपोर्ट लिखी जाए और पुलिस सख्त कार्रवाई करे। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। हाइवे जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणा माने और उन्होंने करीब दो घंटे बाद हाइवे को खोल दिया।