Former Pakistan cricketer Rashid Latif said that Babar Azam needs to learn from Virat Kohli to become a leader rather than just being a captain. After leading the Pakistan limited-overs team from past one year, Babar Azam has recently been appointed the captain of Pakistan Test team.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह धीरे धीरे कप्तान' से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक नेतृत्वकर्ता बनने की ओर बढ़ रहा है. राशिद का मानना है कि अगर बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक कप्तान के तौर पर बरकरार रहना चाहता है तो उन्हें कोहली से सीखना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाया है।
#BabarAzam #ViratKohli #RashidLatif