नए और पुराने मोबाइल फोन लेते वक्त रहिये सावधान , यह वीडियो देख हो जायेंगे हैरान

Patrika 2020-12-13

Views 15

आज के डिजिटल इण्डिया में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गयी है और इस जरूरत का कई शातिर लोग फायदा भी उठाने लगे है । ऐसा ही एक मामला सामने आया है बाराबंकी से जहाँ महाराष्ट्र के तीन युवक ऐसे मोबाइल फोन बेंचने का काम कर रहे थे जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है । इनकी कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है यह लोग महाराष्ट्र से चलकर पूरे भारत में मोबाइल फोन बेंचने का भ्रमण एक लक्सरी चार पहिया वाहन से करते थे । पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जहाँ - जहाँ इनका भ्रमण हुआ है वहाँ - वहाँ इनके कारनामों का पता लगाने में जुट गई है ।


बाराबंकी पुलिस के कब्जे में खड़े यह तीन साधारण से दिखने वाले इन युवकों का काम बड़ा ही असाधारण है । बाराबंकी पुलिस ने इन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह लोग मोबाइल फोन बेंचने का काम कर रहे थे । इनके द्वारा बेंचा गया मोबाइल फोन बगैर IMEI नम्बर का होता था जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है । IMEI नम्बर यह लोग खुद ही सेट करते थे जो अवैध होता था । इनकी इस कमाई का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि यह लोग अपने इस कमाऊ धन्धे का काम महाराष्ट्र से चलकर पूरे भारत में एक लक्सरी चार पहिया वाहन से करते थे ।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार तीनो युवक
देवराज आनन्द राव जाघव , रामेश्वर शेखराव तायवाड़े और राधेश्याम गुलाबराव मुडोरिये ममहराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले है । यह तीनों लोग एक लक्सरी वाहन से पूरे भारत में घूम घूम कर ऐसे मोबाइल बेचने का काम करते थे जिन पर IMEI नम्बर नही होता था । मोबाइल नंबरों पर यह लोग अपना IMEI नम्बर खुद डालते थे । इन लोगों का यह कृत्य देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा है और दूरसंचार नियमों का भी उल्लंघन है । इनके मूल जनपद नागपुर से भी सम्पर्क किया गया तो वहां केवल एक मारपीट का मुकदमा ही पाया गया और उन्हें भी नही पता कि यह काम यह लोग कबसे कर रहे हैं । जहाँ - जहाँ इन लोगों ने भ्रमण किया है हम वहाँ सम्पर्क कर रहे हैं ताकि वहाँ भी सावधान कर सके ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS