Cameron Green has walked off the field after copping a blow to his head. Jasprit Bumrah hit one straight back towards the bowler who attempted the catch but the the shot was hit hard enough to skip his grasp and the ball crashed on his head. He immediately went down as non-striker Mohammed Siraj dropped his bat and rushed towards him.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से दूसरा अभ्यास मैच 11 दिसंबर से खेला गया, 17 दिसंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ये एक अहम अभ्यास मैच माना जा रहा था, टीम इंडिया ने इस अभ्यास मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टीम इंडिया की शुरुआत दूसरे अभ्यास मैच में अच्छी नहीं रही, टीम लंच से पहले ही 6 विकेट गंवा दिए, इसके बाद भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और सिराज ने संघर्ष दिखाया और आखिरी विकेट के लिए 72 रन जोड़े, इस दौरान गेंदबाजी करने आए कैमरुम ग्रीन को बुमराह के एक सीधे शॉट सीधे सर पर चोट लग गई।
#INDvsAUSA #PracticeMatch #MohammedSiraj