D'Arcy Short's fine 48-ball 72 to post 173 for 5 in 20 overs. Will Jacks (34) and Colin Ingram (24) chipped in with handy knocks and a late charge from Tim David helped them. In the 14th over the match D'Arcy Short smashes 24 runs in a single over off the Rashid Khan, with 3 Sixes and a Four.
बिग बैश लीग 2020 के 5वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स के ओपनर डी आर्सी शॉर्ट ने एडिलेड स्ट्राइकर के स्टार स्पिनर राशिद खान खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 6 गेंद पर 25 रन बना डाले, ऐसा काफी कम बार होता है जब टी-20 के नंबर पर स्पिनर राशिद खान की गेंदबाजी पर बल्लेबाज अपने अंदाज में तूफानी बल्लेबाजी कर पाता है. लेकिन आर्सी शॉर्ट ने 14वें ओवर में धमाल मचाया और लेग स्पिनर राशिद खान के ओवर में 24 रन बनाए।
#BBL2020 #DarcyShort #RashidKhan