UP Weather: यूपी में बढ़ी ठंड, बारिश का पूर्वानुमान

Patrika 2020-12-13

Views 3

बीते दो दिनों से चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है। रविवार को सुबह से ही धुंध वाली धूप छाई है, लेकिन धीरे-धीरे चल रही पछुआ हवाएं तेजी से बदलते मौसम का अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी 48 घण्टों में कोहरा और हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम और बिगड़ेगा और ठंड में इजाफा होगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर एक-दो दिन में सुलतानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गलन के रूप में दिखना शुरू हो जाएगा।
#UPWeather #Mausamvibhag #Fog

आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के पर्वेक्षक डॉ. अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आगामी 48 घण्टों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी होने की संभावना है। सुलतानपुर में पिछले दो दिनों से चल रही पछुआ हवाओं ने मौसम में गलन घोल दी है। इसके चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के कई जिलों में गलन और बढ़ जाएगी।
#Temprature #Rain #Weatheralert

तेजी से बदलते मौसम के बीच ठंड से बचने के लिए लोग खुद ही अलाव का इंतजाम कर रहे हैं। इसके अलावा बोरा, टायर, गत्ता और कूड़ा आदि को जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। गर्म कपड़े भी पहन रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS