चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम
#coroo ne #Ghar se ki #lakho ki chori
बाँदा में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है चोरों ने एक घर से जेवर व नकदी सहित चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोरी के वक़्त घर के सभी लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे । सुबह जब गृह स्वामी को पता चला तो उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी । वही पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच करी और चोरी का मुक़दमा लिख चोरों की तलाश शुरू कर दी है । घटना बाँदा जनपद के मवई गाँव की है जहाँ के निवासी प्रीतम यादव के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया । घटना के वक़्त प्रीतम अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा थे तभी चोरों ने घर के पीछे गिरे पड़े एक मकान की छत से चढ़कर कच्चे मकान के अंदर घुस गए और घर से बक्सा लेकर मकान के पीछे खोलकर 20,00 रुपये नकदी और सोने-चाँदी के जेवर लेकर फरार हो गए । सुबह गृहस्वामी ने बक्सा गायब देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जाँच कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है । इस चोरी के बाफरे में गृह स्वामी प्रीतम यादव ने बताया की रात को खा-पीकर हम लोग सो गए थे, तभी चोर पीछे के मकान की छत से चढ़कर घर में आये और बक्सा लेकर चले गए और कुछ दूर पर जाकर बक्से में रखा 20,000 रुपये और 55,000 रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये, सुबह जब मैं सोकर उठा तो बक्सा गायब देखा जिसपर पुलिस को सूचना दी ।