लखीमपुर खीरी:-सपा के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने मितौली कस्बे की अस्पताल रोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर बड़े वाहनों पर रोक लगा दी है। साथ ही ब्लाक चौराहे पर मौजूद पुलिस फोर्स चौपहिया वाहनों को अस्पताल रोड पर आने नहीं दे रही है। पुलिस ने सपा के धरना प्रदर्शन को विफल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। फिर भी सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर रखी है।