समाजवादी पार्टी ने इस अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन

Patrika 2020-12-14

Views 21

समाजवादी पार्टी ने इस अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
#kishan bill #Kishan #sapa ka #anokha pardarshan
किसान बिल के विरोध में आज समाजवादी पार्टी नें पुलिस व्यवस्था को धता बताकर जनपद में कई जगह उग्र प्रदर्शन किया । क्योकि कल 12. 12. 2020 को फर्रुखाबाद पुलिस प्रशासन ने सपा महासचिव मनदीप व वरिष्ठ सपा नेता महेंद्र सिंह कटियार सहित कई नेताओं को 14. 12. 2020 को सपा के होने बाले किसान आंदोलन को देखते हुए नजर बंद कर दिया था लेकिन आज समाज बाड़ी पार्टी ने पुलिस व्यवस्था को धता बताकर सपा महासचिव के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। सपाईयों नें बैलगाड़ी व ट्रेक्टर रैली निकाली |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS